राजुरा तालुका में शुरू हुआ शिवसेना का भगवा तूफान।

 



राजुरा तालुका में शुरू हुआ शिवसेना का भगवा तूफान।

🔸राजुरा तालुका के तुलाना गांव के सैकड़ों कार्यकर्ता शिवसेना में प्रवेश।

राजुरा ( राज्य रिपोर्टर) : राजूरा तहसील के अंतर्गत आनेवाले तुलाना गांव के सैकड़ों नागरिक सार्वजनिक रूप से शिवसेना में शामिल हुए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख मा. उद्धव साहेब ठाकरे के कार्यप्रणाली से प्रेरित होकर संपूर्ण राज्य में शिवसेना का जनाधार बढ़ता दिख रहा है। चंद्रपुर जिला प्रमुख संदीपभाऊ गीऱ्हे व युवसेना जिला प्रमुख नीलेशभाऊ बेलखेड़े के मार्गदर्शन में, राजुरा तालुका शिवसेना युवा कार्यकर्ताओं की इनकमिंग जोरों पर चल रही है।

                       आगामी जिला परिषद पंचायत समिति चुनाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए जिला प्रमुख ने पदाधिकारियों को तैयारी शुरू करने के आदेश दिए हैं। सक्रिय तालुका प्रमुख तथा राजुरा तालुका नगरसेवक श्री.राजू भाऊ डोहे के नेतृत्व में तुलाना गांव के सैकड़ों कार्यकर्ता शिवसेना में शामिल हुए। शिवसेना राजुरा तालुका प्रमुख राजू भाऊ डोहे, नरसिंगभाऊ मादर, निलेश गंपावार, सुनीलभाऊ लेखराजनी, सचिन बैस, बिल्लू चीलकुलवार, भुमन सल्लम, मोनु सूर्यवंशी, कुणाल कूडे, वतन मादर, बालू कुईते ने शिवबंधन बांधकर और गले में भगवा पट्टा पहनाकर शिवसेना में शामिल हुए सभी युवाओं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। 

                      शिवसेना में शामिल हुए कार्यकर्ता जिसमे संजय बबन गोंगे, गनेश गनूजी उमक, सुरज रविद्र वाघमारे, अनिकेत राउत, मंगेश मधूकर राउत, प्रविन राउत, हरिचंद्र मारोती घोंगे, प्रविन मोरे, सचिन वडस्कर, सूनिल बंडू राउत, गनेश वडस्कर, मयुर वडस्कर , शुभम भंडारे, सचिन वडस्कर ऐसे कई तुलाना गांव के नागरिक, युवा कार्यकर्ता शिवबंधन मे बंध शिवसेना मे शामिल हुए। इस अवसर पर प्रवेश लेने वाले युवाओं कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए पहल करेंगे।

                     इस समय राजूरा विधानसभा संघटक नरसिंगभाऊ मादर, शिवसेना शहर प्रमूख निलेशभाऊ गंपावार, सुनीलभाऊ लेखराजनी शहर समन्वयक, सास्ती ग्रा.पं. उपसरपंच व युवासेना तालुका चिटणीस (संघटक) कुणाल निळकंठ कुडे, युवासेना राजूरा तालूका चिटणीस वतन मादर, पूर्व युवासेना उपजिल्हा प्र.राकेश चिलकुलवार, पूर्व शिवसेना शहर प्र.भूमन सल्लम, शिवसैनिक बालूभाऊ कूइते, खूशाल भाऊ सूर्यवंशी तथा समस्त शिवसैनिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।







Post a Comment

0 Comments