युवसेना तालुका राजुरा द्वारा आयोजित "पर्यावरण अनुकूल घरगुती गणेश सजावट प्रतियोगिता" का पुरस्कार वितरण
🔸प्रथम कु.सानवी .स. मोरे, द्वितीय अजीत सातपुते, तृतीय सौरव वाटेकर "पर्यावरण अनुकूल घरगुती गणेश सजावट प्रतियोगिता" पुरस्कार प्राप्त किया
राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : युवासेना प्रमुख, पर्यावरण, राज्य शिष्टाचार और पर्यटन मंत्री मा. आदित्य साहेब ठाकरे जिसे उन्होंने पर्यावरण के अनुकूल विषय के रूप में शुरू किए 'माझी वसुंधरा' की अवधारणा से प्रेरित होकर, युवासेना राजुरा तालुका द्वारा पर्यावरण के अनुकूल घरगुती गणेश सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
युवासेना सचिव मा. वरूनजी सरदेसाई साहेब, युवासेना कार्यकारणी सदस्य रुपेश दादा कदम, युवासेना विस्तारक नित्यानंद त्रिपाठी साहेब, शिवसेना जिल्हाप्रमुख संदीपभाऊ गिऱ्हे, युवासेना जिल्हाप्रमुख निलेशभाऊ बेलखेडे, शिवसेना तालुकाप्रमुख व नगरसेवक राजूभाऊ डोहे, युवासेना उपजिल्हाप्रमुख प्रणितभाऊ अहिरकर इनके मार्गदर्शन में युवसेना तालुका राजुरा द्वारा पर्यावरण अनुकूल घरगुती गणेश सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजुरा शहर के कई प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को कोविड के नियमों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पद्धति से आयोजीत किया गया। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 18 सितंबर 2021 को किया गया।
प्रथम पुरस्कार कु. सानवी मोरे ( राजुरा ) को नकद राशि 3001 रूपए, सन्मानचिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय पुरस्कार अजीत सातपुते ( राजुरा ) को राशि रक्कम 2001 रुपए, प्रमाण पत्र और सम्मानचिन्ह। तृतीय पुरस्कार सौरव वाटेकर ( राजुरा ) को राशि रक्कम 1001 रूपए प्रमाण पत्र और सम्मानचिन्ह दिया गया। साथ ही साथ डॉ.आचल हरणे, गणेश शेंडे, मंगेश मस्के, अनुश्री कुलसंगे, अनिकेत रणदिवे, निखिल सुर्तेकर, जानकी हनुमंते, राहुल शेंडे, श्रेयश बुराण, संदीप भताने, आकाश चौधरी, वेदांत पाचभाई, प्रशांत ठुसे, अक्षय श्रीकोंडावार, सोनी लिंगमवार, सुरज हरिहर, चेतन भटारकर, चंद्रशेखर शिवणकर, अक्षय निब्रड, शुभम ईटणकर, साई ढेंगरे, अजय वाढई, किट्टू मेडपल्लीवार, धिरज भोयर, आशुतोष ठोंबरे, देवकिशन वनकर, रामचंद्र शेंडे, शुभम श्रीकोंडावार, मयुर मुराटे, सुरज खनके एवं सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
इस समय युवासेना तालुका प्रमुख बंटीभाऊ मालेकर, तालुका चिटणीस ( संघटक ) कुणालभाऊ कुडे, तालुका चिटणीस वतन मादर, उपतालुकाप्रमुख प्रविणभाऊ पेटकर, युवासेना शहर प्रमुख पंकजभाऊ बुटले, युवासेना शहर चिटणीस स्वप्नील मोहुर्ले, युवासैनिक श्रिनाथ बोलूवार, अंकुश बुटले, गणेश चौथले, मयूर बोबडे आदि उपस्थित रहे।
0 Comments