खेत में 10 फुट लंबे अजगर को देख भाग खड़े हुए , मची भगदड़।

 

खेत में 10 फुट लंबे अजगर को देख भाग खड़े हुए , मची भगदड़।

◾अजगर  की लंबाई कुल 10 फुट और इसका वजन तकरीबन 30 किलोग्राम

राजुरा  ( राज्य रिपोर्टर ) : राजूरा तहसील के अंतर्गत आनेवाले सास्ती गांव के किसान विलास चन्ने के खेत में काम कर रही महिला मजदूर को अचानक विशाल अजगर दिखा। अजगर को देख उसके होश उड़ गए और तुरंत खेत से बाहर निकल भागे। बताया जा रहा है कि अजगर की लंबाई कुल 10 फुट और इसका वजन तकरीबन 30 किलोग्राम के करीब है।

                      सूत्रों की माने तो सास्ती गांव के किसान विलास चन्ने के खेत में दोपहर के समय वह अपने खेतों में काम कर रहे थे। खेत मे काम करते समय अचानक महिला मजदूर की नजर खेत मे पड़े अजगर पर पड़ी। अजगर को देख उसके होश उड़ गए और वह खेतों से बाहर निकल भागे। अजगर के मौजूद होने से खेत में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी सास्ती गांव तंटमुक्त अध्यक्ष श्री. प्रकाश भटारकर को मिलते ही उन्होंने तुरंत सास्ती गांव के ही निवासी सर्प मित्र मारोती लोहबडे को इसकी सूचना दी। सर्प मित्र मारोती ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू कर उसे ग्राम पंचायत के प्रांगण में लाया गया। अजगर को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी उसके बाद सांप को सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया। मारोती लोहबड़े 12 सालों से सर्प मित्र का काम कर रहे हैं और उन्होंने अब तक लग भग 3000 हजार जहरीले सांपों को रेस्क्यू कर जंगलो में सुरक्षीत छोड़ कर सांपों की तथा इंसानों की जान बचाई है। 








Post a Comment

0 Comments