युवसेना तालुका राजुरा की ओर से विधान परिषद के उपसभापति डॉ. नीलमताई गोर्हे को विभिन्न मुद्दों का ज्ञापन पत्र सौंपा गया।

 

युवसेना तालुका राजुरा की ओर से विधान परिषद के उपसभापति  डॉ. नीलमताई गोर्हे को विभिन्न मुद्दों का ज्ञापन पत्र सौंपा गया।

राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : विधान परिषद उपसभापति डॉ. नीलम ताई गोर्हे ने 11 अगस्त को चंद्रपुर जिले का दौरा किया इस समय युवा सेना तालुका राजूरा की ओर से विभिन्न मुद्दों जैसा के, स्थानीय लोगों को रोजगार देने से निजी कंपनियों का साफ इनकार करना और बढ़ती बेरोजगारी एवं शासन के आदेशानुसार निजी स्कूलों की फीस 15% कम करने का निर्देश दिए जाने के बावजूद निजी स्कूलों द्वारा इस पर अमल ना करना ऐसे विभिन्न मुद्दों को लेकर युवासेना जिल्हाप्रमुख इंजि. निलेशभाऊ बेलखेडे के मार्गदर्शन में एवं युवासेना तालुका चिटणीस (संघटक) कुणाल भाऊ कुडे के नेतृत्व में ओएसडी के माध्यम से विधान परिषद उपसभापति डॉ. नीलम ताई गोर्हे को ज्ञापन पत्र सौंपकर मांग की गई।

                       जिले में बढ़ती बेरोजगारी ये एक अति चिंता का विषय बन गया है। चंद्रपुर एक औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद यहां लोगों के लिए जीवन यापन करना और अपना पेट भरना मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि यहां की कंपनियां स्थाई नागरिकों को रोजगार का अवसर नहीं दे रही हैं। खास कर सास्ती गांव में स्थित वेकोलि कोयला खदान एवं मुख्यालय के अधीन कई निजी कंपनियां काम करने यहां आती है परंतु उन कंपनियों द्वारा यहां के स्थाई नागरिकों को प्राथमिकता ना देते हुए उन्हे रोजगार का अवसर प्रदान नहीं करती है इससे बेरोजगारी का स्थर और भी बढ़ता जा रहा है।

                       कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडॉउन घोषित किया गया जिस कारण फैक्ट्रियां कारखाने सभी ठप पड़ गए थे कई लोगों की नौकरियां चली गई कईयों की रोजगार बंद हो गए इसके अलावा स्वरोजगार में लगे लोग छोटे-मोटे काम धंधे करके अपना परिवार चलाने वाले सभी घर बैठ गए। उनकी आमदनी का कोई स्त्रोत नहीं रहा उन्हें आर्थिक परेशानी के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है। ऐसे में सरकार द्वारा निर्देश दिया गया कि निजी स्कूलों की फीस 15% कम की जाए इससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी परंतु निजी स्कूलों द्वारा इसे अमल नहीं किया जा रहा। इन समस्याओं को संज्ञान में लेकर युवा सेना तालुका राजुरा की ओर से युवासेना जिल्हाप्रमुख इंजि. निलेशभाऊ बेलखेडे के मार्गदर्शन में एवं युवासेना तालुका चिटणीस (संघटक) कुणाल भाऊ कुडे के नेतृत्व में इन मुद्दों का ज्ञापन पत्र विधान परिषद उपसभापति डॉ. नीलम ताई गोर्हे को सौंपकर मांग की गई। डॉ. नीलम ताई गोर्हे ने ज्ञापन पत्र स्वीकार कर आश्वासन दिया कि इस मामले पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

                       इस समय युवासेना तालुका प्रमुख बंटीभाऊ मालेकर, तालुका चिटणीस वतनभाऊ मादर, उपतालुकाप्रमुख प्रविणभाऊ पेटकर, शहर प्रमुख पंकजभाऊ बुटले, शहर चिटणीस स्वप्नील मोहुर्ले उपस्थित रहे।







Post a Comment

0 Comments