जीरो माइल आइकन अवार्ड वितरण समारोह

जीरो माइल आइकन अवार्ड वितरण  समारोह

सम्मान हमारे कार्य  की क्षमता को बढावा देता है,सम्मान से प्रेरणा मिलती  - प्रा . महेश पानसे

नागपूर ( राज्य रिपोर्टर ) : सम्मान हमारे कार्य  की क्षमता को बढावा देता है.  तथा व्यक्ती सामाजीक कायं करने हेतू प्रेरीत होता है यह विचार राज्य पत्रकार संघ के पुर्व विदर्भ अध्यक्ष  प्रा.महेश पानसे ने जीरो माइल आइकन अवार्ड   वितरण समारोह में प्रमुख  अतिथी के रुप मे उपस्थित थे ! नागपूर मे हॉटेल हेरीटेज मे जीराे माईल फाऊंडेशन द्वारा राष्ट़ीय हिंदीसाप्ताहिक जीरो माइल के १५ वे स्थापणा दिन के उपलक्षमें भारतभर से अनेक क्षेत्र मे उल्लेखनीय कामगिरी करनेवाले नामी व्यक्तीओंको जीरो माइल आइकन अवार्ड   सें सम्मानित किया गया। दो सत्रो मे आयोजीत इस कार्यक्रम  के प्रथम   सत्र मे  पुर्व  मंत्री रमेशचंद्र बंग,नागपूर के महापौर दयाशंकर तिवारी,शिक्षण महषीं राजाभाऊ टाकसांले,राष्टभाषा समिती पुणे के नागपूर विभाग अध्यक्ष अजय पाटील,  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  उपाध्यक्ष अनिल अहिरकर,जलभुषण अवार्ड विजेता प्रवीण  महाजन,सिने अभिनेता रविद़ अरोडा, प्राचार्य   चंदनसिंह रोटेले,शिबा रिफलेक्शन एवंम जनकल्याण समिती के डायरेक्टर् राकेशकुमार जैफ आदी गणमान्य उपस्थित थे। 

समारोह के द्वितीय सत्र मे विचारमंच के रुप  मे नियोजन किया गया। इस विचारमंच राज्य पत्रकार संघ के पुवं विदर्भ अध्यक्ष  प्रा.महेश पानसे समेत,  प्रितपालसिंह भाटीया,एड.डॉ.फिरदोस श्रॉफ,समिर सराफ, प्रकाश हेडाऊ,सच्चानंद लालवानी आदी अतिथीओने विचार रख इस आइकन अवार्ड के उददे्श की सराहना की।

कायंक़म का प्रस्ताविक जिरो  माइल फाऊंडेशन के संचालक तथा संपादक आनंद शमॉ ने एवंम  सुरेल संचालन मोहम्मद सलीम ने किया.








Post a Comment

0 Comments