सास्ती ग्राम पंचायत में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

 

सास्ती ग्राम पंचायत में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

🔹10 वी में उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्रों का सत्कार किया गया।

राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : भारत की 75वी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सास्ती ग्राम पंचायत के प्रांगण में तथा बड़े हनुमान मंदिर के प्रांगण में 15 अगस्त की सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 सास्ती ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश पेटकर के हाथों सास्ती ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण किया गया तथा बड़े हनुमान मंदिर के प्रांगण में उपसरपंच एवं युवा सेना तालुका चिटनिस (संघटक) कुणाल भाऊ नीलकंठ कूड़े के हाथों ध्वजारोहण फहराया गया। इस संदर्भ में 10वी कक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का सत्कार पूर्व सभापति जिला परिषद चंद्रपुर सरिता ताई नि. कूड़े एवं सरपंच रमेश पेटकर के हाथो मेधावी छात्रों का सत्कार किया गया।

                         इस अवसर पर सरपंच रमेश पेटकर अपने वक्ता में, आज भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी। दोस्तों, आज सबसे पहले हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी जैसे कई महान क्रतिकारियो को नमन कर उन्हे याद किया। आज के इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में सास्ती ग्राम पंचायत के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता देश प्रेमी नागरिकों एवं गांव वासियों ने बहु संख्या में उपस्थित होकर भारत के स्वतंत्रता दिवस के इस पावन कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ऐसा कहा गया।

                        इस समय सास्ती ग्राम पंचायत सरपंच रमेश पेटकर, उप सरपंच एवं युवा सेना तालुका चिटनिस (संघटक) कुणालभाऊ नी. कूड़े, श्रीमति सरिता ताई नी. कूड़े पूर्व सभापति जिला परिषद चंद्रपुर, ग्राम सेवक उमेश आकुलवार, तंटमुक्त अध्यक्ष प्रकाश भटरकर, ग्राम पंचायत सदस्य नर्सिंग जी मादर, वतन मादर एवं समस्त ग्राम पंचायत पदाधिकारीगण कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही।








Post a Comment

0 Comments