रामपुर वार्ड के नागरिकों ने ग्राम विकास अधिकारी को सौंपा विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन पत्र।

 

रामपुर वार्ड के नागरिकों ने ग्राम विकास अधिकारी को सौंपा विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन पत्र।

🔹नागरिकों को लग भग 15 से 20  वर्षो  से हो रही असुविधा

🔹रामपुर ग्राम पंचायत के समक्ष वार्ड के समस्त नागरिकों द्वारा धरना आंदोलन करने की चेतावनी 

राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : राजूरा तहसील के अंतर्गत आने वाले रामपुर ग्राम पंचायत वार्ड नं. 3 के विभिन्न समस्याओं के चलते आज दि 26 अगस्त 2021 को रामपुर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी श्री. अमरदीप खोडके को वार्ड नं 3 के नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन पत्र सौंपा। 

                        रामपुर ग्राम पंचायत वार्ड नं. 3 के नागरिकों को लग भग 15 से 20 सालों से हो रही असुविधा के चलते रामपुर वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैसा की - रामपुर ग्राम पंचायत के संपूर्ण वार्डो में घंटा गाड़ी की कमी, नालियों की कमी, बनी हुई सड़को पर स्पीड ब्रेकर बनवाने ताकि वाहनों की गति कम हो, LED  स्ट्रीट लाइट विद्युत दीप की कमी, रामपुर ग्राम पंचायत के संपूर्ण वार्डों में DDT, BHT पाउडर का छिड़काव किया जाना होता है। परंतु ऐसा ना होने के कारण डेंगू मलेरिया मस्तिष्ठक बीमारी से जूझ रहे है और यहां के निवासियों के स्वस्थ पर असर पड़ रहा है। इससे नाराज नागरिकों ने आज ग्राम विकास अधिकारी को समस्याओं का ज्ञापन पत्र सौंपा। और कहा की इन सभी सुविधाओं से यहां रामपुर ग्राम पंचायत के नागरिक वंचित है। वार्ड के समस्त नागरिक अपिल कर रहे हैं कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द निवारण किया जाए अन्यथा रामपुर ग्राम पंचायत के समक्ष वार्ड के समस्त नागरिकों द्वारा धरना आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।

                        इस समय अनिल कुमार गिरमिल्ला, कृष्णा बोंतला, अजय सुनार, अजय कोप्पुला, अनिल लिपटे, राकेश सल्लम, सतीश काडे, सचिन कामिल्ला, शामराव मुत्तुनुरी, सुरेंद्र सेंगराप, प्रभाकर कोप्पुला, मिश्राजी, बबलू सिंह, नवीन कामिल्ला, राकेश येरनी, श्याम कोंकटी, अमोल भोयर उपस्थिति रहे









Post a Comment

0 Comments