विधायक सुभाष धोटे के प्रयासो को मिली सफलता : जिले में केसरी राशन कार्ड धारकों को जल्द ही अनाज उपलब्ध होगा।

 

विधायक सुभाष धोटे के प्रयासो को मिली सफलता : जिले में केसरी राशन कार्ड धारकों को जल्द ही अनाज उपलब्ध होगा।

राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : राजुरा विधानसभा क्षेत्र के राजुरा, कोरपाना, जिवती और गोंडपिपरी तालुका के साथ-साथ चंद्रपुर जिले में सैकड़ों विधवा, भूमिहीन, विकलांग और खेतिहर मजदूर अभी भी सरकार द्वारा खाद्यान्न से वंचित हैं। राजुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष धोटे ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री छगन भुजबळ से मांग की थी कि चंद्रपुर जिले के इन सभी केसरी राशन कार्ड धारकों को प्राथमिकता परिवार योजना अंत्योदय योजना के अनुसार लाभ दिया जाए। आमदार सुभाष धोटे की इस मांग को सफलता मिली है मंत्री छगन भुजबल के निर्देश के अनुसार संबंधित विभाग ने तत्काल कार्रवाई की है और चंद्रपुर जिले में केसरी राशन कार्ड धारकों को जल्द ही खाद्यान्न उपलब्ध किया जायेगा।

                          विधायक सुभाष धोटे ने अपने बयान में कहा कि इन सभी परिवारों के पास गुजारा करने का कोई वैकल्पिक साधन नहीं है और इस श्रेणी के कई परिवार भूखे मर रहे हैं। इसलिए नागरिकों द्वारा निरंतर यह मांग कि जा रही है कि विधवाओं, विकलांगों और भूमिहीन नागरिकों को अंत्योदय योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही 1 जुलाई 2019 के बाद के केसरी कार्ड धारकों को प्राधान्य कुटुंब योजना में शामिल कर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के संबंध में संबंधित प्राधिकारियों को निर्देश दिये जाये। मंत्री भुजबल ने विधायक सुभाष धोटे की मांग पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को चंद्रपुर जिला में केसरी राशन कार्ड धारकों को जल्द से जल्द खाद्यान्न की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। संबंधित विभाग द्वारा काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही सभी केसरी राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध हो जाएगा ऐसा कहा गया। 





Post a Comment

0 Comments