युवासेना राजुरा तालुका ने की साप्ताहिक बाजार शुरू करने कि मांग

 

युवासेना राजुरा तालुका ने की साप्ताहिक बाजार शुरू करने कि मांग

मा.तहसीलदार साहब को सौंपा ज्ञापन पत्र।

राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : कोविड 19 कोरोना महामारी प्रकोप के कारण सम्पूर्ण जिले में लंबे समय से तालाबंदी की स्थिति उत्पन्न हुई। जिसके चलते सरकार द्वारा सख्त नियमों का पालन करने का आदेश दिया गया था। इसमें सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, और साप्ताहिक बाज़ार के छोटे मोटे व्यापारियों जैसे कपड़ा दुकान, बर्तन दुकान, खेती संबंधित औजार दुकान, गृह उपयोगी वस्तु दुकानें जैसे कई अन्य दुकानें बंद करनी पड़ी जिससे उन छोटे व्यापारियों की आमदनी शून्य हुई और उनका का जिना मुश्किल हो गया। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए युवासेना राजुरा तालुका ने साप्ताहिक बाजार शुरू करने कि मांग को लेकर मा.तहसीलदार साहब को सौंपा ज्ञापन पत्र।

                      अब राज्य सरकार ने लॉकडाउन में लगाए गए कई नियमों और शर्तों में ढील दी गई है। चंद्रपुर जिले में हर जगह साप्ताहिक बाजार बंद थे. पर अब जिला प्रशासन ने साप्ताहिक बाजारों पर नियम-कायदों में राहत दी है और उन्हें बाजारों की अनुमति दी है। लेकिन जिले में कई जगहों पर बाजार की अनुमति दी जाने के बावजूद राजुरा शहर में साप्ताहिक बाजार को अभी तक अनुमति नहीं दी गई। शिवसेना जिलाध्यक्ष संदीप भाऊ गिरहे, युवसेना जिलाध्यक्ष नीलेशभाऊ बेलखेड़े के मार्गदर्शन में व युवसेना शहर चिटनिस राजुरा स्वप्निल मोहुरले के नेतृत्व में मा.जिला कलेक्टर को श्री. हरीश गाड़े तहसीलदार राजुरा के माध्यम से ज्ञापन पत्र सौंपा और साप्ताहिक बाजार शुरू करने की मांग की गई। साप्ताहिक बाजार शुरू करने के लिए मा.तहसीलदार साहब के साथ चर्चा कर तालुका के ग्रामीण इलाकों और छोटे व्यापारियों नागरिकों की समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित कर निवेदन किया गया। मा.तहसीलदार साहब ने इस विषय पर सकारात्मकता के साथ कहा कि इस मामले पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

                       इस समय युवासेना तालुका प्रमुख बंटी मालेकर, युवासेना तालुका चिटणीस ( संघटक ) कुणाल कुडे, युवासेना तालुका चिटणीस वतन मादर, युवासेना राजुरा शहर प्रमुख पंकज बुटले,उपतालुका प्रमुख प्रवीण पेटकर, गणेश चोथले, अजय सिंग, श्रीनाथ बोलुवार, ललित लांडे उपस्थित रहे।














Post a Comment

0 Comments