आंबेझरी में ग्राम पंचायत भवन एवं पुस्तकालय भवन का उदघाटन समारोह संपन्न उदघाट - श्री. संजय धोटे

 

आंबेझरी में ग्राम पंचायत भवन एवं पुस्तकालय भवन का उदघाटन समारोह  संपन्न  उदघाट - श्री. संजय धोटे

राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : जिवती तालुका के आंबेझरी में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत भवन एवं पुस्तकालय भवन का उदघाटन राजूरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व आमदार श्री. संजय धोटे के करकमलों द्वारा किया गया। इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक एड. संजय धोटे, पूर्व जिला परिषद सभापति श्रीमती. गोदावरी केंद्रे के माध्यम से ग्राम पंचायत भवन के लिए जनसुविधा योजनान्तर्गत वर्ष 2019 - 2020  में  निधि उपलब्द  की  गयी थी।

                        इस मौके पर पूर्व विधायक संजय धोटे ने अपने संभाषण में कहा कि ग्राम पंचायत भवन कोई समस्या नहीं बल्कि ग्रामीणों को संतुष्टी तथा समस्याओं का समाधान करने का साधन बने। ग्राम पंचायत गांव में जरूरत का मुख्य कार्यालय है यहां आने वाला हर नागरिक किसी न किसी काम के लिए आता है ग्राम पंचायत के माध्यम से प्राप्त प्रमाण पत्र, जन्म से लेकर मृत्यु तक की समस्त जानकारी इस कार्यालय में उपलब्ध होती है। मेरे कार्यकाल में अंबेजरी गांव के लिए कई विकास कार्य किए गए हैं। और जिवती तालुका में कई ग्राम पंचायतों को सड़कों, नालियों, पेयजल, स्वास्थ्य के लिए निधि उपलब्ध कराई गई। आने वाले वर्षों में भी आंबेझरी गांव के लिए पूरा सहयोग देंगे ऐसा कहते हुए अपने शब्दों को विराम दिया।

                        इस समय पंचायत समिती सभापती सौ. अंजना ताई पवार, जिल्हा परिषद पूर्व सभापती सौ. गोदावरी केंद्रे, गट विकास अधिकारी आस्कर साहेब, भाजपा तालुका महामंत्री सुरेश केंद्रे, उपसरपंच भीमराव पवार, ज्ञानोबा येलकेवड, बालाजी भुते, देवगडे साहेब, माधव नेवळे, संजय पवार, बोरूळे सर, जांभुळकर सर तथा बड़ी संख्या में गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।








Post a Comment

0 Comments