वेकोली ( WCL ) काॅलनी मे अनधिकृत लोगो पर कारवाई क्यो नही ?

 

वेकोली ( WCL ) काॅलनी मे अनधिकृत लोगो पर कारवाई क्यो नही ?

पिछले आठ से  दस  वर्ष से अधिकृत से कही ज्यादा अनधिकृत लोगो ने अपना डेरा जमाए रखा 

घुग्घुस ( राज्य रिपोर्टर ) : वेकोली वणी क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर, इदिरा नगर, शास्त्री नगर, राम नगर, गांधी नगर,अदी बड़ी वसाहत है इस वसाहत मे पिछले आठ से  दस  वर्ष से अधिकृत से कही ज्यादा अनधिकृत लोगो ने अपना डेरा जमाए रखा है पुरे वसाहत मे अनधिकृत लोगो पर वेकोली प्रशासन कि कोई भी कानूनी कारवाई नही होने से वसाहत मे अनधिकृत रहेने वाले लोग कंपनी का मुफ्त मे बिजली,पानी का भरपूर फायदा ले रहे हैं जिसके कारण से वेकोली प्रशासन को लाखो करोडों का बिजली, पानी का बिल भरना पड रहा है वसाहत मे अधिकृत लोग वेकोली कंपनी मे कार्यरत होने के बावजूद भी  क्वाटर पाने के लिए कार्यलय मे कई सारे चक्कर काटने पडते है क्योकि वसाहत मे अनधिकृत लोगो सुरक्षा अधिकारी ही सुरक्षित रहेने के लिए दे रहे हैं वसाहत मे अधिकृत लोगों को क्वाटर के न मिलने से परेशान कुछ कामगार किराए पर अपनी फॅमीली को लेकर रह-रहे है अनधिकृत लोग मकान के साथ साथ जमीन और मकान मे कुछ जगह पर अपनी दावेदारी पेश करके बेचने और खरीदने का फरोख्त धंदा सुरू कर रखा है वेकोली के संबंधित अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी को मामलें कि पुरी खबर होने के बावजूद भी कारवाई नही हो रही है वसाहत में अनधिकृत लोग के रहेने से अधिकृत लोग रहने मे काफी परेशान हो रही हैं वेकोली कंपनी मे कार्यरत कामगारो का मानना  है कि वेकोली कंपनी को वार्षिक-करोडो -अरबों रू कमा कर देने वाले कामगार उक्त समस्या के बारे मे संबंधित अधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद भी कारवाई क्यो नही हो रही वसाहत मे अनधिकृत लोगो पर संबंधित विभाग और सुरक्षा विभाग कारवाई के लिए टाल-मटोल कर रहा है वसाहत समक्ष मे वृत्तपञ मे बार बार लिखे जाने के बावजूद भी कारवाई नही हो रही है सवाल यह उठता रहा है कि अनधिकृत लोग किसके अनुमति से वसाहत मे बेखौफ़ रह रहे हैं क्या वसाहत मे रहेने वाले अनधिकृत व्यक्ति पर किसी नेता ,युनियन के हाथ सुरक्षा प्रदान कि जा रही है.




Post a Comment

0 Comments