WCL वेकोली बल्लारपूर क्षेत्रीय भंडार से 3.5 किंटल लोहा चोरी 3 लाख 5000 रुपए का मुद्दे माला जब्त।

WCL  वेकोली बल्लारपूर  क्षेत्रीय भंडार से 3.5 किंटल लोहा चोरी 3 लाख 5000 रुपए का मुद्दे माला जब्त।

 शाम 5 बजे रवाना होना था वो रात के 8 बजे तक स्टोर रूम में रुका रहा !

एक आरोपी अटक दो आरोपी फरार

सुरक्षा गार्ड ही निकले चोर।

राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : WCL कोयला उद्योग वेकोली के बल्लारपूर  क्षेत्रीय भंडार से भंगार लोहा चोरी होने की घटना सामने आयी है। चार पहिया वाहन क्रमांक MH 34 BG 6000 आयचर ट्रक गाड़ी चालक  जयप्रकाश ज्वालाप्रकाश बाथव (35) निवासी भगत सिंह वार्ड बल्लारपुर, को MFS जवानों ने पकड़ कर राजूरा पुलिस के हवाले किया और दो आरोपी महेश खरडभूजे निवासी बाबापुर राजुरा , जानिकराव ताजने निवासी राजूरा, फरार है। और ये दोनो आरोपी सुरक्षा गार्ड वेकोली में कार्यरत है।

                        सूत्रों की मानें तो 15 जुलाई को रात बल्लारपुर एरिया स्टोर रूम से आयचर ट्रक चेकआउट होता है जिसे शाम 5 बजे रवाना होना था वो रात के 8 बजे तक स्टोर रूम में रुका रहा। इससे वेकोली सुरक्षा गार्ड गजेंद्र बावने को शक हुआ और उसने MSF के जवान संतोष इंदुरकर, अखिल धाकड़े इनके साथ वेकोली के सुरक्षा में तैनात सुभाष मत्ते और गणेश एगेवार को जानकारी दी। इसके बाद MFS जवानो को जानकारी मिलते ही स्टोर रूम से रवाना हुई आयचर ट्रक को रोक कर छान भिन करने पर उसमे 3.5 क्विंटल लोहा बरामद हुआ जिसे चोरी कर ले जाया जा रहा था। जिसे एमएफएस जवानों ने आयचर ट्रक और ट्रक चालक को तुरंत राजूरा पुलिस के हवाले कर दिया। बरामद हुए मुद्दे माल कि कुल कीमत 3 लाख 5 हजार रूपर है।

                       वेकोली बल्लारपुर एरिया स्टोर की जिम्मेदारी इन दिनों प्रभारी स्टोर अधिकारी के तौरपर सुरेश डोंगरे के कंधो पर है। जब स्टोर रूम से समान की आवा जाई होती है तो इन्हे पूरी जानकारी एवं रजिस्टर में एंट्री होती है। इस मामले में सुरक्षा गार्ड जितना दोषी है उससे अधिक दोषी एरिया स्टोर इंचार्ज है। समान लाने ले जाने के लिए राशिद ट्रांसपोर्ट को ठेका प्रदान किया गया था। अब चोरी का भेद बेनकाब हो चुका है ऐसे में न जाने कितने कीमती और अनगिनत सामानों को यहां से चोरी कर लेजाया गया होगा इसकी जांच विजिलेंस या सीबीआई जांच होना आवश्यक है। इस मामले की जांच राजूरा पुलिस एपीआई साखरे कर रहे है। 

                        पूर्व में भी वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र में ऐसे कई चोरियां देखने को मिली है जिसमें कोयला चोरी, तलवार की नोक पर डीजल चोरी, खड़ी डंपर में डीजल चोरी, स्टोर रूम से केबल, बैटरी, रेडीटर, मशीनों के स्पेयर पार्ट्स, लोहा चोरी, ऐसे कई चोरियां पूर्व में हुई है। 



Post a Comment

0 Comments