मूसलाधार बारिश के चलते राजूरा से गढ़चंदूर जाने वाली मार्ग पर यातायात ठप।

मूसलाधार बारिश के चलते राजूरा से गढ़चंदूर जाने वाली मार्ग पर यातायात ठप।

राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने जिले के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। मॉनसून ने रफ्तार पकड़ने के साथ ही क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते नदियों नालों में पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुई है। बुधवार दोपहर से ही हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गए हैं। तालुका में नदिया और नाले उफान पर है। आज दोपहर से ही राजुरा शहर में स्थित भवानी माता मंदिर के पास नाला पूरी तरीके से जलमग्न होने से राजूरा से गढ़चंदूर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात ठप हो जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है। राजुरा शहर के कुछ हिस्सों में घरों और दुकानों में बारिश का पानी भर जाने से कई व्यापारियों का नुकसान हुआ है। जिसका पता पानी का स्तर कम होने पर चलेगा की कितना नुकसान हुआ है।


गौरी नाला बारिश के चलते बंद, नागरिक अस्त-व्यस्त।

                        2 दिनों से गिर रहा लगातार झमाझम बारिश से गौरी से पावनी सखरी की ओर जाने वाली चेक पोस्ट के पास के नाले का पानी पुल के ऊपर से बहता हुआ नजर आ रहा है आने जाने का रास्ता बंद हो चुका है। मानसून ने शुरुआत में अच्छा असर दिखाने के बाद बारिश की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई थी परंतु प्रतिदिन कहीं ना कहीं हल्के या कुछ क्षणों के लिए जोरदार बारिश हो रही थी। जिससे किसानों को काफी राहत मिली थी। अचानक बुधवार से लगातार हो रही मूसलाधार भीषण बारिश बंद होने का नाम तक नहीं लिया इस मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले भरकर पुल के ऊपर से पानी बड़े ही प्रभाव से भरता हुआ दिखाई दे रही है इससे यहां की इस मार्ग पर चलने वाली जनता जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहे हैं।   कहा जाता है कि इस नाले के उस पार गौरी पौनी सखरी के कोयला खदानों में द्वितीय पाली में कार्य कर रहे कामगार कर्मचारियों का पलट आने का संभावना नहीं दिखने से यहां उन कामगारों के परिवार बार-बार उस नाले के पास की पानी कम होने की खबर ले रहे हैं। बारिश का पानी इस पूल से लगभग 6 फुट की ऊंचाई से बहने से फूल के दोनों तरफ के गाड़ियां जहां के वहीं खड़ी हो चुके हैं और कोयला कामगार भी जहां के वहीं रुके हुए हैं।




Post a Comment

0 Comments