मुख्यमंत्री मा. उद्धव बालासाहब ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर राजूरा शिव सेना, युवा सेना की ओर से सामाजिक कार्यक्रम शुभ संपन्न हुआ।

 

मुख्यमंत्री मा. उद्धव बालासाहब ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर राजूरा शिव सेना, युवा सेना की ओर से सामाजिक कार्यक्रम शुभ संपन्न हुआ।

उप जिला अस्पताल के मरीजों को फल वितरण तथा नि:शुल्क रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन।

राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : महाराष्ट्र के प्रिय मुख्यमंत्री मा. उद्धवजी बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर राजुरा शहर में शिवसेना जिल्हा प्रमुख संदीपभाऊ गिऱ्हे, युवासेना जिल्हा प्रमुख इंजि.निलेशभाऊ बेलखेडे के आदेशानुसार जेष्ट नेता जिवनभाऊ बुटले, पूर्व जिल्हा परिषद सभापती सरिताताई नीलकंठ कुडे, पूर्व पं.स सदस्य शिवसेना विधानसभा संघटक नरसिंगभाऊ मादर, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष बंडूभाऊ वनकर के मार्गदर्शन में एवं शिवसेना तालुका प्रमुख नगरसेवक राजूभाऊ डोहे , तथा युवासेना तालुका प्रमुख बंटीभाऊ मालेकर के नेतृत्व में राजुरा उपजिला अस्पताल के मरीजों को फल वितरण किया और जगदंबा डायग्नो पॉइंट के माध्यम से शहर के राम मंदिर में नि:शुल्क रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन कर शुभ संपन्न हुआ। जिसे नागरिकों से भारी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा सेना की कड़ी मेहनत है।

                      इस समय राजुरा शहर प्रमुख निलेशभाऊ गांपावर, शहर समन्वयक सुनील लेखरजनी, उपतालुकप्रमुख रमेश झाडे, उपतालुका प्रमुख सुधाकर मोरे, महिला आघाडी वर्षा पंदीलवर, सुनीता जमदाडे, युवती सेना के साक्षी माथनकर, युवा सेना पूर्व उपजिल्हाप्रमुख राकेशभाऊ चिलकुलवर, तालुका चिटणीस(संघटक)कुणाल कुडे, तालुका चिटणीस वतन मादर, शहर प्रमुख पंकज बुटले, शहर चिटणीस स्वप्नील मोहूर्ले, उपतालुका प्रमुख प्रवीण पेटकर, शिवसेना विभाग प्रमुख तुषार मोरे, शिवसैनिक गणेश चन्ने, विठ्ठल नरड, दिलीप बुटले, युवा सैनिक कुषाल सूर्यवंशी, अतुल खनके, गणेश चोथले, अजय सिंग, सुनील गोरकर, समीर शेख, गौरव चन्ने, अंकुश बुटले, निखिल गिरी, तनय वासाडे उपस्थित थे।












Post a Comment

0 Comments