लोकनेता विकास पुरुष आ. सुधीर मुनगंटीवार के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा राजुरा तालुका द्वारा कोरोना योद्धा का अभिनंदन ।

 

लोकनेता विकास पुरुष आ. सुधीर मुनगंटीवार के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा राजुरा तालुका द्वारा कोरोना योद्धा का अभिनंदन ।

🔹 कढ़ोली बू में वृक्षारोपण कर शुभ संपन्न हुआ।

राजूरा ( राज्य रिपोर्टर) : भारतीय जनता पार्टी तालुका राजुरा की ओर से कोरोना महामारी काल में अपनी जान की परवा न करनेवाले, दिन रात जनता की सेवा कार्य करनेवाले डॉक्टर, आशावर्कर,सफाई कामगारो को पूर्व विधायक संजय धोटे की पहल पर राजुरा तालुका आरोग्य केंद्र कढ़ोली बू. में इन कोरोना योधाओ का सत्कार अभिनंदन एवं वृक्षारोपण समारोह आयोजन कर शुभ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महापुरूषों की प्रतिमा की पूजा कर व स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधरोपण कर की गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में राजुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय धोटे मौजूद थे। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रमाण पत्र, बुके व उपहार दिए गए।

  इस अवसर पर राजूरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व आमदार श्री. संजय धोटे अपने संभाषण में कहते है अपनी विकास कार्य क्षमता से अपने नाम का परचम लहराने वाले, जनहित कार्य को सर्वोपरि मानकर तत्पर रहने और पूरी लगन निष्ठा से कार्य करने वाले, माननीय आमदार सुधीरभाऊ मुनगंटीवार इन्हें विकास पुरुष के नाम से संपूर्ण महाराष्ट्र में जाने जाते हैं। उन्होंने जो शब्द दिया वह हमेशा सच कर दिखाया, मैंने विधायक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उनके काम करने का तरीका देखने को मिला। भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान उनके माध्यम से राजुरा विधानसभा क्षेत्र में कई समाज सेवा परियोजनाओं के काम शुरू हुए। आगे भी उनके द्वारा संपूर्ण महाराष्ट्र के साथ-साथ चंद्रपुर जिले का विकास हो ऐसी आशा करते हैं और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपने शब्दों को विराम दिया।


  इस समय पर्व आमदार एड. संजय धोटे,  जिल्हा परिषद सभापती सुनील उरकुडे, भाजपा जिल्हा उपाध्यक्ष सतीश धोटे, पंचायत समिती सदस्य संजय करमरकर, नगर परिषद सभापती राधेश्याम अडाणीया, वैद्यकीय अधिकारी डॉ.विपीन ओदेला, भाजपा तालुका महामंत्री दिलीप वांढरे, भाजपा तालुका महामंत्री प्रशांत घरोटे, संजय उपगनलावार, कढोली बु येथील सरपंच राकेश हिंगाने, भाजयुमो तालुका अध्यक्ष सचिन शेंडे, भाजपा नेते महादेव तपासे, गणेश रेकलवार, धीडशी गांव सरपंच कुमारी रिता हनुमंते, धिडशी गांव उपसरपंच राहुल सपाट, पोवणी सरपंच सरला फुलझले, उपसरपंच सविता पडवेकर, डॉ रविना गोरे, डॉ शिलकुमार दुधे, कु डॉ मीरा वजीर, डॉ ए ए बूरलावार, भाजयुमो तालुका महामंत्री रवि बुरडकर, रामस्वामी रावला, राजू निषाद, रत्नाकर पायपरे, संदीप मडावी शत्रूघन पेटकर, राहुल ढुमने उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने अथक परिश्रम किया।







Post a Comment

0 Comments