स्वर्गीय नीलकंठभाऊ कूड़े के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर कार्यक्रम शुभ संपन्न।

 

स्वर्गीय नीलकंठभाऊ कूड़े के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर कार्यक्रम शुभ संपन्न। 

राजूरा (राज्य रिपोर्टर) : राजूरा तालुका के कोयला उद्योग प्रचलित सास्ती ग्राम पंचायत के जिला परिषद विद्यालय के प्रांगण में सास्ती शिवसेना शाखा की ओर से स्वर्गीय नीलकंठभाऊ कूड़े की वर्षगांठ के अवसर पर आज दि. 12 जुलाई रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन कर शुभ संपन्न हुआ। 

                        शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती सरिता ताई नीलकंठ कूड़े पूर्व सभापति जिला परिषद चंद्रपुर, जीवन भाऊ बुटले पूर्व तालुका प्रमुख राजूरा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम में 29 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कोरोना वैक्सीन लिए 14 दिन पूरा नहीं होने वालो को रक्तदान से वंचित होना पड़ा। रक्तदान करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, शिव सैनिकों एवं युवाओं युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इससे यह पता चलता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब लोग रक्तदान के प्रति जागरुक हो रहे हैं और दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए आगे आ रहे हैं। रक्तदान शिविर आयोजन सफल करने को लेकर सास्ती शिवसेना शाखा की पूरी टीम के अथक प्रयासों से एवं स्थाई नागरिकों की कड़ी मेहनत से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम की सफलता पूर्वक समापन करने में सास्ती शिवसेना शाखा, शाखा सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों का अहम योगदान रहा।

                        इस समय श्रीमती सरिता निळकंठ कुडे(माजी सभापती,जिल्हा परिषद,चंद्रपूर), रमेश पेटकर(सास्ती ग्रां.पं. सरपंच), कुणाल निळकंठ कुडे (उपसरपंच), नरसिंग मादर(विधानसभा संघटक,ग्राम.पंच सदस्य), जीवन भाऊ बुटले (पूर्व तालुका प्रमुख राजूरा), प्रकाश भटारकर(तंटा मुक्ती अध्यक्ष), मंगेश लांडे(ग्राम.सदस्य), माया भटारकर(ग्राम.सदस्त), संगीता चन्ने(ग्राम.सदस्य), बेबीनंदा चिंताला(ग्राम.सदस्य), गणपत कुडे, विलास भटारकर, प्रवीण पेटकर, वतन मादर श्रीधर मोहितकर , गणेश बेले, गणेश चन्ने , रवी देवासी, अंकुश बुटले उपस्थित थे। 




Post a Comment

0 Comments