ट्रैक्टर और दो पहिया वाहन की टक्कर में युवक की मौत।
राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : गढ़चांदूर कोरपणा मार्ग पर स्थित आसन खुर्द गांव के समीप दो पहिया वाहन और ट्रैक्टर की आपस में टक्कर की घटना दि. 17 जुलाई रात के करीब 11:00 बजे घाटी। दो पहिया वाहन सवार का नाम प्रशिक सुरेश शेंडे (23) निवासी आसन खुर्द।
प्रशिक अपने दोपहिया वाहन से नांदाफाटा से अपने गांव आसन खुर्द की ओर लौटते वक्त गांव के पास ट्रैक्टर से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां आसपास के लोग उसे तुरंत उपचार के लिए गढ़चंदूर ग्रामीण रुग्णालय ले जाते वक्त प्रशिक ने रास्ते में ही अपनी अंतिम सांसे ली और उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता की शिकायत पर गढ़चंदूर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक तिखट निवासी पीपरडा को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया. आगे की जांच गढ़चंदूर पुलिस कर रही है।
0 Comments