मीराबाई चानू ने दिलाया भारत को पहला पदक। दूसरे दौर में पहुंचीं मणिका बत्रा।

 

मीराबाई चानू ने दिलाया भारत को पहला पदक।

दूसरे दौर में पहुंचीं मणिका बत्रा।

राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : टोक्यो ओलंपिक में 24 जुलाई को वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहला पदक दिलाया है. मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया. मीराबाई ने 202 के कुल वजन के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. स्नैच में मीराबाई ने दूसरे प्रयास में 89 और क्लीन तथा जर्क में दूसरे प्रयास में 115 किलो वजन उठाया. इस स्पर्धा का स्वर्ण चीन की जीहोई होउ ने जीता. इसी के साथ मीराबाई भरोत्तोलन में पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला बनीं. उनसे पहले 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था।

                       वहीं भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच चुकी हैं। मनिका ने पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन की तिन-तिन हो को 4-0 से हराया. मनिका ने 11-7, 11-10, 11-10, 11-9 से जीत हासिल की। यह मैच 30 मिनट चला. मनिका ने मिश्रित इवेंट में हार की निराशा से उबरते हुए यह जीत हासिल की है।







Post a Comment

0 Comments