झरना देखने गए 19 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत।

 

झरना देखने गए 19 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत।

राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : तेलंगाना राज्य के आसिफाबाद के पास तरियानी में स्थित झरना देखने गए राजुरा तालुका के देवड़ा गांव के युवक रामकिशन बीजू लोहबडे (19) की पानी में डूबने से मौत।

                         तेलंगाना के आसिफाबाद से 25 किमी दूर तिरयानी क्षेत्र अपने झरनों के लिए प्रसिद्ध है। हर साल सीमावर्ती महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में पर्यटक इस झरने का आनंद लेने जाते हैं। परंतु दिनांक 21 जुलाई के दिन बकरी ईद की छुट्टी की वजह से राजुरा तालुका के देवाडा के रामकिशन लोहबडे, सुरज साधू हरणधारे,राजकुमार छोले,साहिल मेश्राम अन्य कई युवकों द्वारा किसी गाड़ी से तीरयानी झरना देखने गए और उस झरने का आनंद लेते समय ऊंचाई से गहरे पानी में कूदने से तीन युवक बह गए खुशकिस्मती से 2 युवक सुरक्षित बाहर आ गए। परंतु रामकिशन लोहबड़े पानी में डूब गया उसे बचाने के लिए काफी प्रयास किया गया परंतु तब तक देर हो चुकी थी पानी के तेज़ बहाव में वह 19 वर्ष का युवक बह गया। इसकी जानकारी असीफाबाद पुलिस को मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू की। खबर लिखने के उपरांत रामकिशन का पता नहीं चल पाया। रामकिशन की अचानक हुई मौत की खबर से पूरे देवाडा परिसर में शोक की लहर है। 




Post a Comment

0 Comments